आईपीएल लाइव स्कोर 2023

KBC: 22 साल इस सवाल का जवाब देकर हर्षवर्धन बने थे KBC के पहले करोड़पति

时间:2010-12-5 17:23:32  作者:weather रिपोर्ट   来源:लाड़ली लक्ष्मी योजना  查看:  评论:0
内容摘要:कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन आपके टीवी स्क्रीन पर वापसी करने जा रहा है. सोनी टीवी पर आने वाले आप

कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन आपके टीवी स्क्रीन पर वापसी करने जा रहा है. सोनी टीवी पर आने वाले आपके चहेते क्विज शो को 13वीं बार अमिताभ बच्चन होस्ट करेंगे. इस शो में कंटेस्टेंट्स से अलग-अलग फील्ड के सवाल पूछ कर उन्हें प्राइज मनी दी जाती है. इस साल आखिरी सवाल 7.5 करोड़ का रखा गया है.जब ये शो पहली बार टीवी पर एयर हुआ था तो इसका विनिंग अमाउंट एक करोड़ रुपये का रखा गया था. क्या आपको याद है वो कौन-सा सवाल था,सालइससवालकाजवाबदेकरहर्षवर्धनबनेथेKBCकेपहलेकरोड़पति जिसका जवाब देकर हर्षवर्धन नवाथे ने ये शो जीता था.कौन बनेगा करोड़पति का पहला सीजन स्टार प्लस पर साल 2000 में एयर किया गया था. उस सीजन की प्राइज मनी एक करोड़ रखी गई थी. इस शो में सामान्य ज्ञान के सवालों का जवाब देकर कंटेस्टेंट्स को इनामी राशि दी जाती है. हर सवाल एक-एक पड़ाव के साथ आता है और हर पड़ाव के साथ इनाम की राशि बढ़ जाती है.वहीं सवाल भी और कठिन कर दिया जाता है.शो के पहले विनर हर्षवर्धन नवाथे उस सीजन के इकलौते थे जो एक करोड़ के सवाल का जवाब दे पाए थे. हालांकि हर्षवर्धन भी उस सवाल पर काफी अटके थे. जवाब पता होने के बावजूद वो सोच में पड़ गए थे. क्योंकि सवाल एक करोड़ का था. लेकिन क्या आपको याद है वो सवाल क्या था? चलिए हम आपको बताते हैं.इनमें से किसे भारतीय संविधान के तहत संसद की कार्रवाई में भाग लेने की अनुमति मिलती है?सॉलिसिटर जनरल अटॉर्नी जनरल कैबिनेट सेक्रेटरी मुख्य न्यायाधीशइस सवाल का सही जवाब है, .हर्षवर्धन ने रिस्क लेते हुए सवाल का जवाब दिया और इतिहस रच दिया. अमिताभ बच्चन ने सस्पेंस क्रिएट करते हुए उनका नाम बतौर विनर घोषित किया. इस सवाल से एक करोड़ जीतने वाले हर्षवर्धन पहले शख्स बन गए थे. हर्षवर्धन जब शो पर आए थे, तब वो सिविल एग्जामकी तैयारी कर रहे थे. लेकिन शो जीतने के बाद उन्हें फेम मिला और वो आगे तैयारी नहीं कर पाए. इसके बाद हर्षवर्धन ने विदेश से एमबीए किया और फिलहाल वो महाराष्ट्र में ही रहते हैं.
copyright © 2023 powered by बिजली कितनी देर में आएगी   sitemap