बिहार पंचायत चुनाव: शपथ ग्रहण समारोह से पहले दो गुट भिड़े, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

बिहार में पंचायत चुनाव खत्म हो चुके हैं. लेकिन हाजीपुर में पंचायत चुनाव से बाद बवाल छिड़ गया है. यहां चुनाव जीते प्रत्याशियों पर पुलिस ने लाठी बरसाई हैं. यहां उपमुखिया के चुनाव में खेमेबंदी और बवाल दिखाई पड़ा. दरअसल,बिहारपंचायतचुनावशपथग्रहणसमारोहसेपहलेदोगुटभिड़ेपुलिसनेकियालाठीचार्ज प्रखंड कार्यालय पर हो रहे उपमुखिया के चुनाव के दौरान वार्ड सदस्यों को अपने खेमे में लेने के लिए दो परस्पर गुट भिड़ गए.इसके बाद हालात मारपीट तक पहुंच गई. ऐसे में पुलिस लाठियां भांज प्रत्याशियों को खदेड़ती दिखी. सामने आई तस्वीर वैशाली जिले के बिद्दूपुर की है , जंहा देर शाम चुनावी बवाल के बाद हंगामा और पुलिसिया लाठीचार्ज हो गया.ASI बिद्दूपुर थाना यशवंत मिश्रा ने कहा कि उपमुखिया का चुनाव के बीच मझौली पंचायत की एंट्री हो रही थी. उसी वक्त दो पक्ष आपस में भिड़ गए. प्रशासन के द्वारा बीच बचाव कर मामले को शांत कराया गया.चुनाव में जीते वार्ड सदस्यों के शपथ ग्रहण और उनके द्वारा उपमुखिया के चुनाव का था. शपथ और चुनाव के लिए बिद्दूपुर प्रखंड कार्यालय में बैठक बुलाई गई थी , लेकिन सपथ के लिए बैठक और चुनाव से ठीक पहले प्रखंड कार्यालय के बाहर खेमेबाजी और वार्ड सदस्यों को अपने खेमे में लाने के लिए दो गुटों में रस्साकसी शुरू हो गई. मारपीट हुई तो पुलिस ने लाठियां भांज माननीयों को खदेड़ दिया.
相关内容
热点内容