टीचर ने अंगुली दिखाकर महिला साथी की तरफ किया अभद्र इशारा, सेक्शुअल हैरेसमेंट का केस दर्ज

टीचरनेअंगुलीदिखाकरमहिलासाथीकीतरफकिया अभद्र इशारा सेक्शुअलहैरेसमेंटकाकेसदर्जराजस्थान के धौलपुर जिले से यौन उत्पीड़नका एक मामला सामने आया है. जहां पर सरकारी स्कूल की महिला टीचर ने अपने साथी शिक्षक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने इस संबंध में स्कूल प्रशासन कोलिखित में शिकायत दी है.पीड़िता का कहना है कि अब आरोपी शिक्षकसमझौता करने के लिए धमकियां दे रहा है. जिसकी वजह से वहकाफी डरी हुई है.पीड़ित महिला टीचर ने रीजनल ऑफिस में भी शिकायत दर्ज कराई है. लेकिन अब तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. पीड़िता का कहना है कि जब स्कूल में टीचर सुरक्षित नहीं है तो वहांपढ़ने वाली छात्राएं कैसे सुरक्षित रह सकती हैं. आरोपी उनके साथ भी ऐसी हरकत कर सकता है.शिक्षिका नेमहिला थाने में भी इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है . एसएचओ मंजू फौजदार ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.पीड़ित टीचर का कहना है कि 2 अप्रैल को स्कूल में स्टाफ बैठक के दौरान आरोपी शिक्षक ने उसकी तरफ अंगुलीदिखाकर अभद्र इशारा किया था. मैनें पहली बार में उसेअनदेखा कर दिया. लेकिन शिक्षक ने फिर ऐसी हरकत की जिसे काफी लोगों ने देखा. बैठक खत्म होने के बाद पीड़ित शिक्षिका ने आरोपी शिक्षक से ऐसी गंदी हरकत फिर से ना करने की बात कही. इस वो भड़क उठा और हाथ पकड़कर बदतमीजी करते हुए धमकी देने लगा. इस दौरान स्कूल में आए एक अभिभावक ने इस घटना को देखा जिन्होंने इसका बीच बचाव किया.शिक्षिका का आरोप है किइस घटना की शिकायत करने पर स्कूल प्रशासन उस पर मामले को रफा-दफा करनेका दबाव बना रहा है. शिक्षिका का आरोप है कि शिक्षक द्वारा उसे लगातार धमकियां दी जा रही हैं. जिसे लेकर महिला पुलिस थाने में आरोपी शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है.वहीं इस मामले मेंस्कूल के प्रिंसिपल योगेश मीणा ने बताया कि एक शिक्षिका ने स्कूल के ही एक शिक्षक पर सेक्शुअल हैरेसमेंटका मामला दर्ज करवाया है. कमेटी द्वारा जांच कराने के बाद रिपोर्ट रीजनल ऑफिस जयपुर भेजी गई है.वहीं महिला पुलिस थाना एसएचओ मंजू फौजदार ने बताया कि स्कूल में कार्यरत एक अध्यापिका ने अपने साथी अध्यापक के खिलाफ दर्ज कराया है. जिसकी जांच की जा रही है.
相关内容
最新内容