'Badhaai Do': क्या है 'लैवेंडर मैरिज'? जिसकी कहानी पर्दे पर लेकर आ रहे Rajkummar Rao

देश को आजाद हुए कई साल हो चुके हैं. पर अब भी हमारा समाज कई रुढ़िवादी सोच से आजाद नहीं हो पाया है. जैसे गे और लेस्बियन मैरिज को ही ले लीजिये. पढ़े-लिखे समाज में आज भी गे और लेस्बियन लोगों की मोहब्त को गुनाह माना जाता है. कई बार समाज के प्रेशर में आकर लोग शादी,क्याहैलैवेंडरमैरिजजिसकीकहानीपर्देपरलेकरआरहे तो कर लेते हैं पर निभा नहीं पाते. इसी गंभीर मुद्दे को राजकुमार और भूमि पेडनेकर फिल्म 'बधाई दो' के जरिये पर्दे पर दिखाने जा रहे हैं.राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की अपकमिंग फिल्म लव या अरेंज मैरिज नहीं, बल्कि 'लैवेंडर मैरिज' पर आधारित है. हम में से कई लोग होंगे, जिन्होंने शायद ये शब्द पहली बार सुना होगा. चलिये आज आपको बताते हैं कि आखिर ये 'लैवेंडर मैरिज' है क्या और समाज में इसका क्या महत्व है. असल में हमारी सोसायटी में गे और लेस्बियन के प्यार को अच्छी नजरों से नहीं देखा जाता है. इसलिये अधिकतर लोग खुल कर गे या लेस्बियन होने की बात नहीं कुबूल पाते हैं.घर और समाज के दवाब में आकर जब कोई गे लड़का और लेस्बियन लड़की आपस में शादी करते हैं, तो इसे लैवेंडर मैरिज कहा जाता है. अकसर ऐसी शादी समाज में सम्मान और प्रतिष्ठा बचाने के लिये की जाती हैं. कहा जाता है कि 1920 के दौरान हॉलीवुड स्टार्स के बीच लैवेंडर मैरिज का काफी चलन था. कुछ स्टार्स ने समाज में मान बचाने के लिये लैवेंडर मैरिज का कॉन्सेप्ट अपनाया और शादी करके जिंदगी में आगे बढ़ गये.फिल्म में राजकुमार राव 'शार्दुल' नामक पुलिसवाले की भूमिका निभाते नजर आयेंगे. हालांकि, ये पुलिसवाला वैसा पुलिसवाला नहीं, जैसा आप सोच रहे हैं. 'शर्दुल' एक खुशमिजाज पुलिसवाले हैं, जिनका दिल लड़कियों के लिये नहीं, बल्कि लड़कों के लिये धड़कता है. वहीं भूमि 'सुमन' नाम की पीटी टीचर के रोल में दिखने वाली हैं. 'सुमन' के साथ शर्दुल जैसा सीन है. वो लड़के से नहीं, बल्कि लड़की से प्यार करती हैं.घरवालों के दवाब में आकर 'शर्दुल' और 'सुमन' शादी करके अपने-अपने प्यार के साथ खुश रहने का फैसला करते हैं. पर इनके परिवार को इनसे बच्चे की उम्मीद है. अब देखते हैं कि 'शर्दुल' और 'सुमन' घरवालों से कब तक अपने गे और लेस्बियन होने का राज छिपा पाते हैं. या फिर सच बता कर मुसीबतों का सामना करेंगे. फिल्म की कहानी समाज के एक गंभीर मुद्दे को उठा रही है. इसलिये इसे देखना बनता है. फिल्म 11 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. अगर डेट या प्लेटफॉर्म में बदलाव हुआ, तो आप तक अपडेट जरूर पहुंचायेंगे.