会员登录 - 用户注册 - 设为首页 - 加入收藏 - 网站地图 माहिरा के बाद इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस से परेशान हुए राइटर, बोले- थक चुका हूं!

माहिरा के बाद इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस से परेशान हुए राइटर, बोले- थक चुका हूं

时间:2023-09-20 23:58:35 来源:बिजली कितनी देर में आएगी 作者:खेल समाचार 阅读:540次
पाकिस्तान के राइटर खलील-उर-रहमान(Khalil-Ur-Rehman) घर-घर में फेमस हैं. खलील ने पाकिस्तान के कई बढ़िया और फेमस टीवी सीरियलों को लिखा है. इन शोज को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया था. अब खलील अपने एक बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं. उनका कहना है कि वह पाकिस्तानी एक्ट्रेस मेहविश हयात (Mehwish Hayat) के साथ आगे काम नहीं करना चाहते हैं.पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) का फेमस टीवी सीरियल 'सदके तुम्हारे',माहिराकेबादइसपाकिस्तानीएक्ट्रेससेपरेशानहुएराइटरबोलेथकचुकाहूं 'प्यारे अफजल', 'मेरेपास तुम हो', 'बंटी आई लव यू', 'बूटा फ्रॉम तोबा टेकसिंह' तक कई सीरियलों को खलील-उर-रहमान ने लिखकर शोहरत पाई है. इसके अलावा उनकी लिखी फिल्म 'पंजाब नहीं जाऊंगा' और 'लंदन नहीं जाऊंगा' हिट हुई थीं. खलील को अपने बेबाक बयानों के लिए जाना जाता है. अब अपने ऐसे ही एक बयानको लेकर वह चर्चामें आ गए हैं.खलील-उर-रहमान को पाकिस्तानी होस्ट अहमद अली बट के चैट शो 'सुपर ओवर' में देखा गया. इस शो में खलील ने अपने करियर, लेटेस्टफिल्म 'लंदन नहीं जाऊंगा' और विवादों के बारे में बात की. बातचीत के दौरान खलील ने कहा कि 'लंदन नहीं जाऊंगा' आखिरी प्रोजेक्ट है, जो उन्होंने पाकिस्तानीएक्ट्रेस मेहविश हयात (Mehwish Hayat) के लिए लिखा है. आगे वह मेहविश के साथ काम नहीं करेंगे.उन्होंने कहा, 'मेहविश हयात बहुत अच्छी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है.लेकिन मैं उनके साथ ये मेरी आखिरी फिल्म थी.' होस्ट अहमद, खलील की बात सुनकर चौंक गए. इसपर राइटर ने अपनी बात को समझाते हुए कहा कि वह पहले ही पाकिस्तानी एक्टर हुमायूं सईद(Humayun Saeed) के लिए रोल्स लिखते हुए थक चुके हैं और अब मेहविश के लिए कुछ भी नहीं लिख पाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि मेहविश हयात ने इंडस्ट्री में बहुत काम कर लिया है. अब दूसरे कलाकारों को चांस मिलना चाहिए.इतना ही नहीं फेमस पाकिस्तानी एक्टर नौमान इजाज के बारे में भी खलील ने खुलासा किया. उन्होंने कहा कि नौमान ने उनके पहले सीरियल दस्तक और दरवाजा में उनके साथ पार्टनरशिप करने का ऑफर उन्हें दिया था. खलील ने कहा, 'मैंने नौमान इजाज का ऑडिशन लिया और वह फेल हो गए. और फिर उस्मान पीरजादा को सेलेक्ट किया गया था.'इससे पहले खलील-उर-रहमान, पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को लेकर भीबात कर चुके हैं. खलील पर पाकिस्तानी कमेंटेटर Marvi Sirmed के साथ लाइव टीवी पर गाली-गलौच करने का इल्जाम लगा था. इसपर माहिरा खान ने उन्हें ट्वीट्स के जरिए लताड़ा था. माहिरा ने खलील की जिंदगी पर बने और उनके लिखे शो 'सदके तुम्हारे' में लीड रोल निभाया था. ऐसे में इस साल शो की एनिवर्सरी पर खलील ने माहिरा को खूब सुनाया था.उनका कहना था कि अपनी लव स्टोरी पर बनी कहानी में माहिरा हो लेना उनकी सबसे बड़ी गलती थी. खलील ने कहा था कि माहिरा के ट्वीट करने से पहले एक्ट्रेस का एहतराम करते थे. लेकिन उनका घटियापन मरते दम तक खलील याद रखेंगे.ye hai iss aurat ka wo tweet jo iss ne Marvi Sarmad k sath honay walay incident k aglay din kia thaMay iska behad ehtram karta tha lekin iski ye zaban aur ghatiapan mujhay martay dam tk nahi bhoolay ga मेहविश हयात के करियर की बात करें तो उन्हें 'लंदन नहीं जाऊंगा' फिल्म के साथ-साथ मार्वल के शो 'मिस मार्वल' में देखा गया था. ये मेहविश का हॉलीवुड डेब्यू था, जिसमें उनके काम को खूब पसंद किया गयाथा. मेहविश के साथ इस शो में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और एक्ट्रेस समीना अहमद भी थीं.

(责任编辑:सेंसेक्स टुडे मार्केट)

相关内容
  • कमाल की हसीना हूँ मैं-10
  • इयोन मोर्गन ने की दिनेश कार्तिक की तारीफ, टीम में उनके रोल को लेकर दिया बड़ा बयान
  • केकेआर ने बनाया IPL का बड़ा रिकॉर्ड, पृथ्वी शॉ की बड़ी प्रतिक्रिया, पीएसएल फिर से शुरू होगा
  • SA vs PAK Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के मैच के लिए, तीसरा टी20 - 14 अप्रैल 2021
  • मेघा की तड़प-3
  • जसप्रीत बुमराह इसी हफ्ते गोवा में कर सकते हैं शादी- रिपोर्ट्स
  • IPL 2021 से टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियां काफी बेहतर तरीके से हो सकेंगी
  • सुनील गावस्कर के मुताबिक एम एस धोनी को बैटिंग ऑर्डर में और ऊपर आना चाहिए
最新内容
推荐内容
  • मुन्नू की बहन नीलू-3
  • हरभजन सिंह को केकेआर में शामिल करने को लेकर इयोन मॉर्गन का बयान
  • मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के आठ ग्राउंड स्टाफ कोरोना संक्रमित 
  • 'केकेआर को सुनील नारेन को बाहर करने का विचार तैयार रखना चाहिए'
  • माँ का सफर-2
  • डेविड मिलर ने राजस्थान रॉयल्स की जीत के बाद क्रिस मॉरिस को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
热点内容