यूपीः रंजिश के चलते युवक को गोली मारी

उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में चुनावी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने एक युवक को गोली मारी दी. गोली लगने की वजह से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.मामला थाना देवबंद क्षेत्र का है. यहां के ग्राम का पुत्र अनिल हत्या के एक मामले में गवाह है. शनिवार को वह कोर्ट में मामले की सुनवाई के लिए अपने गांव से सहारनपुर आ रहा था,यूपीःरंजिशकेचलतेयुवककोगोलीमारी तभी रास्ते मे ग्राम गुनारसा के दो तीन हथियारबंद लोगों ने उसे रोक लिया और मुकदमे की रंजिश को लेकर उसे गोली मार दी.अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) जगदीश शर्मा ने बताया कि पुलिस का मानना है कि अनिल को डराने के इरादे से गई है. यह मामला मुकदमे की वजह से उपजी रंजिश का है. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.इनपुट- भाषा
相关内容
最新内容
推荐内容
热点内容