您的当前位置:首页 >मौसम कल >Ind Vs Zim: जिम्बाब्वे दौरे से ठीक पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, इस प्लेयर की हुई एंट्री 正文

Ind Vs Zim: जिम्बाब्वे दौरे से ठीक पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, इस प्लेयर की हुई एंट्री

时间:2023-11-30 14:53:16 来源:网络整理编辑:मौसम कल

核心提示

भारत और जिम्बाब्वे के बीच 18 अगस्त से वनडे सीरीज़ की शुरुआत हो रही है. कप्तान केएल राहुल की अगुवाई म

भारत और जिम्बाब्वे के बीच 18 अगस्त से वनडे सीरीज़ की शुरुआत हो रही है. कप्तान केएल राहुल की अगुवाई में भारतीय टीम हरारे में प्रैक्टिस कर रही है और अब वनडे सीरीज़ की बारी है. लेकिन टीम इंडिया के लिए एक चिंता का विषय भी है,जिम्बाब्वेदौरेसेठीकपहलेटीमइंडियामेंबड़ाबदलावइसप्लेयरकीहुईएंट्री चोटिल वाशिंगटन सुंदर के बाहर होने की वजह से टीम इंडिया में बदलाव हुआ है.पहले वनडे मैच से ठीक पहले अब टीम इंडिया में वाशिंगटन सुंदर का रिप्लेसमेंट शामिल किया गया है. ऑलराउंडर शहबाज़ अहमद को उनकी जगह टीम में लाया गया है, शहबाज़ ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग-2022 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था.बीसीसीआई द्वारा एक प्रेस रिलीज़ में यह जानकारी दी गई है कि ऑल इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने वाशिंगटन सुंदर की जगह शहबाज़ अहमद को टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया है. वाशिंगटन सुंदर को इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते हुए कंधे में चोट लगी थी, वह चोट की वजह से वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए हैं.UPDATE - Shahbaz Ahmed replaces injured Washington Sundar for Zimbabwe series.More details here - घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलने वाले 27 साल के शहबाज़ अहमद ने पिछले कुछ वक्त में अपने परफॉर्मेंस से हर किसी को प्रभावित किया है. घरेलू क्रिकेट में उनके नाम 18 मैच में 1041 रन हैं, जबकि 41.64 का उनका बल्लेबाजी औसत है. शहबाज़ के नाम 57 विकेट भी हैं.आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलने वाले शहबाज ने 16 मैच में 219 रन बनाए और 4 विकेट भी लिए. शहबाज ने आईपीएल 2022 में अपनी टीम के लिए कई छोटी लेकिन तूफानी और महत्वपूर्ण पारियां भी खेली थीं.केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, शहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर.• पहला वनडे- 18 अगस्त• दूसरा वनडे- 20 अगस्त• तीसरा वनडे- 22 अगस्त