您的当前位置:首页 >आज की ब्रेकिंग न्यूज़ >Ishan Kishan India vs South Africa: 'मेरे जैसा कोई छक्का नहीं मार सकता', मैच विनिंग पारी के बाद ईशान किशन 正文

Ishan Kishan India vs South Africa: 'मेरे जैसा कोई छक्का नहीं मार सकता', मैच विनिंग पारी के बाद ईशान किशन

时间:2023-11-30 16:12:13 来源:网络整理编辑:आज की ब्रेकिंग न्यूज़

核心提示

इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. सीरीज का दूसरा वनडे मैच र

इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. सीरीज का दूसरा वनडे मैच रविवार (9 अक्टूबर) को रांची में खेला गया,मेरेजैसाकोईछक्कानहींमारसकतामैचविनिंगपारीकेबादईशानकिशन जिसमें श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर बैटर ईशान किशन ने मैच विनिंग पारी खेली.ये ईशान किशन का घरेलू मैदान भी है. इस पर उन्होंने 84 बॉल पर 93 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान ईशान ने 7 छक्के और 4 चौके भी जमाए. सीरीज के इस दूसरे वनडे मैच में ईशान का स्ट्राइक रेट 110.71 का रहा.ईशान ने मैच जीतने के बाद कई खिलाड़ी ऐसे होते हैं, जो आसानी से स्ट्राइक रोटेट कर लेते हैं. यह उनकी ताकत होती है, लेकिन कोई भी प्लेयर मेरे जैसा छक्का नहीं मार सकता. मैं बहुत ही आसानी से छक्का मार लेता हूं. यही मेरी ताकत भी है.दरअसल, मैच के बाद ईशान ने कहा, 'कुछ प्लेयर्स का स्ट्रेंथ होते हैं रोटेट करना (स्ट्राइक)... किसी का छक्का मारना... मेरे जैसा कोई छक्का भी उतना जल्दी नहीं मार पाता है. मैं बहुत आसानी से मारता हूं. यह मेरी ताकत है. छक्के मारना. इसलिए यदि मैं छक्के मारकर अपना काम कर रहा हूं, तो फिर मैं स्ट्राइक रोटेट के बारे में नहीं सोचता.'ईशान ने आगे कहा, 'मगर हां, ऐसी भी कोई पारी होगी, जिसमें रोटेशन की जरूरत होगी, जब दूसरे छोर से विकेट गिर रहे हों. इसके लिए प्रैक्टिस भी जरूरी है. मगर यह भी है कि यदि आपकी ताकत छक्के मारने की है और आपकी बॉल भी मिल गई है, तो फिर रोटेशन की जरूरत नहीं है. बस एक छक्का मार दो.'B. O. O. M! ⚡️ ⚡️ went aerial & did that with some might! 💪 💪 Follow the match ▶️ Don’t miss the LIVE coverage of the match on . मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका ने सात विकेट पर 278 रन बनाए थे. एडेन मार्करम ने 79 और रीजा हेंड्रिक्स ने 74 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके.जवाब में भारतीय टीम ने 45.5 ओवरोंमें तीन विकेट खोकर ही टारगेट को हासिल कर लिया. श्रेयस अय्यर ने शानदार बैटिंग करते हुए नाबाद 113 रनों की पारी खेली. यह उनके वनडे इंटरनेशनल करियर का महज दूसरा शतक रहा, वहीं ईशान किशन ने 93 रनों का योगदान दिया. अब सीरीज का आखिरी मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाना है.