Brahmastra मेकर्स को झटका! HD क्वालिटी में मूवी लीक, Telegram पर भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध

Ranbir Kapoor और Alia Bhatt की मूवी ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) को लेकर काफी ज्यादा क्रेज है. ये फिल्म खराब रिव्यू और बायकॉट के बावजूद बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. लेकिन,मेकर्सकोझटकाHDक्वालिटीमेंमूवीलीकTelegramपरभीडाउनलोडकेलिएउपलब्ध ब्रह्मास्त्र के मेकर्स को जोरदार झटका लगा है.लाख कोशिशों के बावजूद Brahmastra HD क्वालिटी में लीक हो गई है. फिल्म रिलीज के चंद दिनों के बाद ही HD क्वालिटी में डाउनलोड के लिए कई वेबसाइट्स पर उपलब्ध हो गई है. इसका असर इसके बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन पर भी देखने को मिल सकता है.Brahmastra HD Movie को मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाया गया है. कई चैनल्स इस मूवी के डाउनलोड लिंक को शेयर कर रहे हैं. इसके अलावा कई थर्ड पार्टी साइट्स पर भी इस मूवी को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाया गया है.इस लीक के खतरे को देखते हुए ब्रह्मास्त्र फिल्म के मेकर्स ने कोर्ट में ऑनलाइन पाइरेसी साइट्स के खिलाफ याचिका दायर की थी. जिसके बाद कोर्ट मे 18 वेबसाइट्स को बैन करने का आदेश भी दिया था. लेकिन, फिर भी ये मूवी काफी बढ़िया क्वालिटी में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है.इसके फाइल का एक्सेस हमें भी टेलीग्राम पर एक चैनल के जरिए मिला. इसमें दो तरह के फाइल्स को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाया गया है. इसमें एक मूवी की एक क्वालिटी का फाइल साइज करीब 1.2GB का है जबकि दूसरी का 556MB है.ये अभी साफ नहीं है कि इस मूवी को किसने लीक किया है. लेकिन, Brahmastra HD Movie Telegram और दूसरे साइट्स से आसानी से डाउनलोड किए जा रहे हैं. इन साइट्स को कोई भी आसानी से एक्सेस कर पा रहा है. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब मूवी रिलीज होने के बाद लीक हो गई हो.इससे पहले भी कश्मीर फाइल्स और दूसरी कई मूवीज ऑनलाइन लीक हो गई थी. जिसको डाउनलोड के लिए टेलीग्राम और दूसरे साइट्स पर उपलब्ध करवा दिया गया था.
相关内容
最新内容
推荐内容
热点内容