内容摘要:इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE Advanced) 2
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE Advanced) 2022 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट बढ़ा दी है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक जेईई एडवांस्ड 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया था,खुशखबरीजेईईएडवांस्डरजिस्ट्रेशनकीलास्टडेटबढ़ीयेरहाअप्लाईलिंक वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.जेईई एडवांस्ड 2022 के रजिस्ट्रेशन 08 अगस्त से शुरू हुए थे और 11 अगस्त 2022 को खत्म होने थे लेकिन आईआईटी बॉम्बे ने रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 12 अगस्त तक बढ़ा दी है. उम्मीदवार अब आज रात 08 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, 'जेईई (एडवांस्ड) रजिस्ट्रेशन की समय सीमा 8:00 बजे आईएसटी, 12 अगस्त, 2022 तक बढ़ा दी गई है. यह आखिरी डेडलाइन है. उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.nic.in पर 8 बजे तक अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे, एग्जाम सिटी सेंटर चॉइस करनी होगी और फीस जमा करनी होगी.स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.स्टेप 2: होमपेज पर पर क्लिक करें.स्टेप 3: अपने लॉगिन डिटेल्स दर्ज कर सब्मिट कर दें.स्टेप 4: अपना जेईई एडवांस्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें.स्टेप 5: स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें.स्टेप 6: सब्मिट पर क्लिक करें और भरे हुए फॉर्म की कॉपी अपने पास सेव कर लें.बता दें कि जेईई एडवांस्ड एग्जाम का एडमिट कार्ड 23 अगस्त को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएगा. उम्मीदवार 28 अगस्त, 2022 तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा 28 अगस्त को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पेपर 1 सुबह की शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा जबकि पेपर 2 दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.