您的当前位置:首页 >आईपीएल लाइव स्कोर टुडे >IIFA 2022: ऐश्वर्या राय के लुक को यूजर्स ने बताया डरावना, बोले- ये इफ्तार पार्टी नहीं है... 正文

IIFA 2022: ऐश्वर्या राय के लुक को यूजर्स ने बताया डरावना, बोले- ये इफ्तार पार्टी नहीं है...

时间:2023-11-30 14:30:47 来源:网络整理编辑:आईपीएल लाइव स्कोर टुडे

核心提示

सबसे बड़े अवॉर्ड शो IIFA 2022 में बॉलीवुड सितारों नेअपने शानदार लुक से धमाल मचाया. आईफा अवॉर्ड इस बा

सबसे बड़े अवॉर्ड शो IIFA 2022 में बॉलीवुड सितारों नेअपने शानदार लुक से धमाल मचाया. आईफा अवॉर्ड इस बार अबूधाबी में आयोजित किया गया. अवॉर्ड शो में बॉलीवुड डीवाज एक से बढ़कर एक स्टनिंग लुक में नजर आ रही हैं. इस इवेंट में बॉलीवुड की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय भी अपने हसबैंड अभिषेक बच्चन संग पहुंचीं. लेकिन लगता है कि फैंस को ऐश्वर्या का लुक पसंद नहीं आया.आईफा अवॉर्ड 2022 से ऐश्वर्या और अभिषेक का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. आईफा 2022 अवॉर्डसेरेमनी में ऐश्वर्या ब्लैक ड्रेस पहनकर पहुंचीं. प्लेन ब्लैक गाउन संग एक्ट्रेस ने फ्रंट ओपन लॉन्ग जैकेटकैरी की,ऐश्वर्यारायकेलुककोयूजर्सनेबतायाडरावनाबोलेयेइफ्तारपार्टीनहींहै जिसपर गोल्डन और मल्टी कलर की फ्लोरल एंब्रॉयडरी हुई है.ऐश्वर्या ने अपने इस लुक को मिडिल पार्टेड ओपन हेयर के साथ कंप्लीट किया. मेकअप की बात करें तो ऐश्वर्या ने रेड लिपस्टिक और आईलाइनर लगाकर अपने लुक को खास बनाने की कोशिश की. लेकिन यूजर्स को एक्ट्रेस का लुक बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है. कई लोग ऐश्वर्या को उनके लुक के लिए ट्रोल कर रहे हैं.कई यूजर्स तो ऐश्वर्या को याद दिला रहे हैं कि ये इफ्तार पार्टी नहीं आईफा है. वहीं कई यूजर्स को एक्ट्रेस का लुक डरावना लग रहा है. एक यूजर ने लिखा- खराब ड्रेस, डरावना हेयरस्टाइल. हर बार एक ही जैसा लुक.एक दूसरे यूजर ने लिखा- ये इफ्तार 2022 नहीं है बल्कि आईफा अवॉर्ड 2022 है.एक और यूजर ने लिखा- फिर वही???? रेड लिपस्टिक, सेम हेयरस्टाइल और खतरनाक मेकअप.यूजर्स ने ऐश्वर्या की ड्रेस से लेकर उनके मेकअप तक को खराब बता दिया है. यूजर्स का कहना है कि ऐश्वर्या हमेशा की तरहसेमलुक में नजर आ रही हैं. आपकी क्या राय है एक्ट्रेस के लुक के बारे में हमें जरूर बताएं.