रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान में गलती से जाकर गिरने वाली भारतीयमिसाइल पर सदन में प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सदन में कहा कि अनजाने में हुई ये घटना खेदजनक है,गलतीसेपाकिस्तानमेंगिरीमिसाइलहमारासिस्टम सुरक्षितऔरभरोसेमंदसदनमेंबोलेरक्षामंत्री हमारा मिसाइल सिस्टमअत्यंत सुरक्षित और भरोसेमंद है.राजनाथ सिंह ने कहा कि यह घटना इंस्ट्रक्शन के दौरान अनजाने में हुईमिसाइल रिलीज़ से संबंधित है. मिसाइल यूनिट के रुटीन मेंटिनेंस और इंस्ट्रकशन के दौरान, शामकरीब 7 बजे एक मिसाइल रिलीज़ हो गई,जो पाकिस्तान के क्षेत्र में जाकर गिरी. यह घटना खेदजनक है, लेकिन ये राहत की बात है कि इस घटना से किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है.उन्होंने कहा कि सरकार ने इस घटना को बहुत गंभीरता से लिया है और इसकी उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. कथित दुर्घटना का सटीक कारण जांच के बाद ही पता चल पाएगा.राजनाथ सिंह ने कहा कि इस घटना के संबंध में ऑपरेशन्स, मेंटिनेंस और इंस्ट्रक्शन्स के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंगप्रोसीज़र की समीक्षा भी की जा रही है. हम अपने वेपन सिस्टम की सोफ्टी और सिक्योरिटी को सबसे ज़्यादा प्राथमिकता देते हैं. इस बारे में कोई भी खामी पाई जाती है, तो उसे जल्द दूर किया जाएगा. उन्होंने सदन को आश्वासन दिलाया कि हमारा मिसाइल सिस्टमअत्यंत सुरक्षित और भरोसेमंद है.इसके अलावा हमारे सेफ्टी प्रोसीज़र और प्रोटोकॉल उच्चस्तरीय हैं. समय-समय पर इसकी समीक्षा भी का जाती है. उन्होंने कहा कि हमारे आर्म्ड फोर्सेस, बेहतर तरीके से ट्रेन्ड और अनुशासित हैं. हमारी फोर्स इस तरह के सिस्टम को संभालने का अच्छा अनुभव भी रखती हैं.आपको बता दें कि9 मार्च को भारतीय सुपरसोनिक मिसाइल (बिना हथियारों से लैस) लाहौर से करीब 275 किलोमीटर दूर पाकिस्तानी क्षेत्र में गिरीथी. इससे एक कोल्ड स्टोरेज को नुकसान पहुंचा था. हालांकि, इस हादसे में किसी की जान नहीं गई.पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसपर कहा था कि हम भारतीय मिसाइल के पाकिस्तान में गिरने के बाद जवाब दे सकते थे, लेकिन हमने संयम दिखाया.
(责任编辑:आयपीएल वेळापत्रक 2023)