PAK ने आजादी की आधी रात को भी तोड़ा सीजफायर, दो घायल
इंडिया सेक्सी 2023-09-17 08:33:34
0
पाकिस्तान आजादी के दिन भी बाज नहीं आया. जम्मू-कश्मीर के में पाकिस्तानी फौज ने फिर फायरिंग की. इसमें दो लोग घायल हो गए. इससे पहले 4 अगस्त को सीमा पार से हुई ऐसी ही फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई थी. पुलिस ने बताया कि सीमापार से हुई फायरिंग में वली मोहम्मद और नूर मोहम्मद नाम के दो शख्स जख्मी हुए हैं. एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी फौज ने रात 1 बजे फायरिंग शुरू की थी,नेआजादीकीआधीरातकोभीतोड़ासीजफायरदोघायल जो 3 घंटे जारी रही. सीमा पर से 82एमएम के गोले दागे गए. ये गोले पुंछ सेक्टर के बालाकोट और शाहपुर इलाकों में गिरे. इससे पहले शुक्रवार रात भीमबार गली सेक्टर में छोटे हथियारों से फायरिंग की गई थी. पाकिस्तान इस साल 31 जुलाई तक 192 बार सीजफायर तोड़ चुका है. अकेले जुलाई में ही इसने 19 बार फायरिंग कर सीजफायर तोड़ा. इसमें तीन जवान शहीद हो गए और एक आम आदमी की मौत हो गई.