नेता कहीं का !
हिंदी समाचार आज तक 2023-09-15 22:23:09
0
एक कुत्ते ने दूसरे कुत्ते को‘आदमी कहीं का !’ कह दिया।इस पर वह कुत्ता ताव खा गया।बोला- अरे दुष्ट ! अरे मवाली !तूने क्यों दी मुझको ऐसी गाली?नेताकहींकाकलयुग में आदमी की,क्या कुत्ते जैसी औकात है?आदमी में जब आदमीयत होती होगी,वो सतयुग की बात है।एक मिनट में हीतेरा बेशऊरापन ढह जाएगा,अगर मैंने तुझे‘नेता कहीं का !’ कह दिया तोतू कहीं का भी नहीं रह जाएगा।