游客发表

UP: सोते समय बाप-बेटे की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, एक ही चारपाई पर मिले शव

发帖时间:2023-09-18 13:46:58

उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर से डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां रात में सोते हुए पिता-पुत्र की तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. इस घटना से पूरे गांव सनसनी फैल गई है. सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिग टीम मौके पर पहुंची और सबूत इकट्ठे किए. दोनों शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.परिजन की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत ईमिलडीहा गांव में रहने वाला 45 वर्षीय किसान गणेश चौहान अपने 15 साल के बेटे धर्मवीर के साथ शाम खेत में सिंचाई के लिए निकले थे. लेकिन बाप-बेटा घर नहीं लौटे और खेत पर ही सो गए. रात के समय सोते समय किसी अज्ञात बदमाश ने धारदार हथियार से हमला कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया.गुरुवार सुबह एक ही चारपाई पर खून से लथपथ लाश देख कर लोगों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने तुरंत ही इसकी सूचाना पुलिस को दी.मृतक कीपत्नी गौसती देवी ने बताया कि उसके परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. उनके दो बेटे थे,सोतेसमयबापबेटेकीधारदारहथियारसेगलारेतकरहत्याएकहीचारपाईपरमिलेशव जिसमें मृतक बेटा धर्मवीर छोटा था. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.इस डबल मर्डर को लेकर पुलिस के हाथ अभी कुछ नहीं लगा है. शुरुआती जांच में स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह हत्या किस वजह से की गई है. वहीं पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद ले रही है.ग्रामीणों का कहना है कि मृतक गणेश चौहान एक सज्जन और सुलझे हुए इंसान थे. गांव में किसी से कोई रंजिश नहीं थी. हत्या किसने क्यों की इस सवाल का जवाब हर कोई तलाश रहा है. घटना से जुड़े हर पहलू की तहकीकात पुलिस कर रही है.

    随机阅读

    热门排行

    友情链接