प्रियंका चोपड़ा लंदन में लंबा समय बिताने के बाद अमेरिका लौट आई हैं और न्यूयॉर्क में छाई हुई हैं. प्रियंका चोपड़ा हर दिन अपने रेस्टोरेंट सोना के खाने का मजा ले रही हैं. वीकेंड पर उन्हें एक बार फिर न्यूयॉर्क में सोना रेस्टोरेंट से निकलते हुए देखा गया. इस मौके पर प्रियंका चोपड़ा ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं.प्रियंका चोपड़ा के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन वीडियोज में प्रियंका को सफेद कलर की खूबसूरत थाई हाई स्लिट,न्यूयॉर्कमेंदिखाप्रियंकाचोपड़ाकाग्लैमरसअंदाजअपनेरेस्टोरेंटमेंमनायामांकाजन्मदिन बैकलेस ड्रेस में देखा जा सकता है. वह सोना रेस्टोरेंट से बाहर निकलती नजर आ रही हैं. इसके बाद फैंस को देखकर हेलो करती हैं और फिर गाड़ी में बैठ जाती हैं.Stunning 😍 leaving her restaurant tonight. एक अन्य वीडियो में प्रियंका चोपड़ा एक बर्थडे केक के साथ बैठी हैं. यह केक उनकी मां मधु चोपड़ा के जन्मदिन का है. प्रियंका अपने दोस्तों के साथ एक बड़ी-सी टेबल पर बैठी हैं. उनकी मां वीडियो में नजर नहीं आ रहीं. किसी के पूछने पर प्रियंका बताती हैं कि मधु चोपड़ा लिपस्टिक लगाने गई हैं.प्रियंका चोपड़ा ने न्यूयॉर्क आने के बाद पहली बार सोना रेस्टोरेंट में खाने का लुत्फ शुक्रवार को लिया था. उन्होंने सोना के ऑफिसियल इंस्टाग्राम पेज से फैंस को ध्यानवाद कहा था और अपना खाने का पहला एक्सपीरियंस भी शेयर किया था.बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के रेस्टोरेंट सोना की शुरुआत इस साल हुई थी. वह अपनी रेस्टोरेंट जाने के लिए अमेरिका में मौजूद नहीं थीं. हालांकि अब महीनों तक यूके में शूटिंग करने के बाद वह लौट आई हैं और परिवार संग समय बिता रही हैं.