नेता के फीता काटते ही भरभराकर गिर पड़ा नया पुल, VIDEO VIRAL

एक नए पुल को आम जनता के लिए खोला जाने वाला था. जैसे ही इस पुल के उद्घाटन का फीता अधिकारियों ने काटा,नेताकेफीताकाटतेहीभरभराकरगिरपड़ानयापुलचंद सेकंड में यह भरभराकर गिर पड़ा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.यह घटना पिछले सप्‍ताह अफ्रीकी देश कांगो गणराज्‍य (Democratic Republic of Congo) में सामने आई. इस घटना का वीडियो 6 सितंबर को कई यूजर्स ने ट्विटर पर शेयर किया.वीडियो में दिख रहा है कि पुल का उद्घाटन करने के लिए कुछ अधिकारी और नेता वगैरहपहुंचे थे, जैसे ही वे इस पुल के ओपनिंग के लिए रिबनकैंची से काटते हैं, चंद सेकंड के बाद पुल भरभराकर गिर पड़ता है.इन अधिकारियों को भी वहां मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे कर बचाया. वहीं, पुल के बीच में भी कई लोग मौजूद थे, ये लोग भी नीचे गिर पड़े. गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचा.यह पुल बमुश्किल 2 मीटर चौड़ा था. इसका निर्माण बारिश के मौसम में नदी के ऊपर से एक तरफ से दूसरी तरफ लोगों के जाने के लिए किया गया था.This is the moment a bridge collapsed whilst being opened by officials in the Democratic Republic of Congo ⤵️ इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई यूजर्स के रिएक्‍शन भी आए. लोगों ने इसके पीछे सीधे तौर पर भ्रष्‍टाचार को जिम्‍मेदार ठहराया. एक यूजर ने लिखा- आपका अफ्रीका में स्‍वागत है, जो लूट, धोखाधड़ी, गबन का घर है.दूसरे यूजर ने लिखा- रेस्‍ट इन पीस, मिस्‍टर न्‍यू ब्रिज. वहीं तीसरे यूजर ने तो बहुत ही फनी ट्वीट किया. इस शख्‍स ने लिखा कि अधिकारी तो पुल की ग्रैंड ओपनिंग के लिए पहुंचे थे, लेकिन पुल का कुछ और ही प्‍लान था.⚡ Officials from the Congo held the grand opening of the footbridge...but the bridge itself had other plans! 😉 कुछ ट्विटर यूजर्स नेलिखा कि यह घटना लीडरशिप पर सवाल उठाती है. यही कारण है कि इलाके से युवा पीढ़ी पलायन कर रही है और अफ्रीका छोड़कर जा रही है. फेल लीडरशिप की वजह से दुनिया के सामने हम हंसी का पात्र बन रहे हैं.This happened in a State, the Democratic Republic of Congo (DRC).The tragic failure of leadership in our region is so depressing and it explains why young people are trying to leave the continent.We have really become a global laughing stock due to failed leadership
推荐内容