पांच राज्यों के लिए BJP की लिस्टः बंगाल से केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, तमिलनाडु में खुशबू तो केरल से श्रीधरन मैदान में

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पश्चिम बंगालचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बंगाल चुनाव के लिए जारी तीसरी लिस्ट के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीयमहासचिव अरुण सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भी विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. सुप्रियो को टॉलीगंज से टिकट दिया गया है.बंगाल चुनाव में बीजेपी ने कुल 4 सांसदों को मैदान में उतारा है.वहीं एक्टर यशदासगुप्ता को चंडीतला से मैदान में उतारा गया है. सांसद लॉकेट चटर्जी चुरचुरा से चुनाव लड़ेंगी. अंजना बासु सोनारपुर साउथ से,पांचराज्योंकेलिएBJPकीलिस्टःबंगालसेकेंद्रीयमंत्रीबाबुलसुप्रियोतमिलनाडुमेंखुशबूतोकेरलसेश्रीधरनमैदानमें राजीव बनर्जी डोमजुर से, पायल सरकार बेहाला ईस्ट से और अलीपुरद्वार से अशोक लाहिरी को टिकट दिया गया है. बीजेपी की लिस्ट में कई सांसद, एक्टर-एक्ट्रेस और जाने पहचाने नाम हैं.BJP releases a list of 27 candidates for 3rd phase and a list of 36 candidates for 4th phase of elections in West Bengal बता दें कि बंगालचुनाव के लिए रविवार को बीजेपी की तरफ से 27 उम्मीदवार तीसरे चरण में घोषित किए गए. वहीं 38 नाम चौथे चरण के लिए हैं. इसमें रबीन्द्रनाथ भट्टाचार्य का नाम भी शामिल है. जिन्हें सिंहपुर से टिकट मिला है. स्वप्न दास गुप्ता को तारकेश्वर से चुनावी मैदान में उतारा गया है. निशित परमानिक को दीनहाटा सीट से, इंद्रनील दास को कासबा से, एक्ट्रेस तनुश्री चक्रवर्ती को हावड़ा श्यामपुर से टिकट दिया गया है.BJP releases list of 17 candidates for Tamil Nadu Assembly elections; Kushboo Sundar to contest from Thousand Lights and state party chief L Murugan from Dharampur (SC) seats. वहीं, तमिलनाडु के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि तमिलनाडु में बीजेपी एनडीए के साथी के रूप में चुनाव लड़ रही है. हम राज्य के 20 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ेंगे. प्रदेश अध्यक्ष एल मुरुगन धारापुरम से चुनाव लड़ेंगे. वरिष्ठ नेता एच राजा, कराईकुडी से चुनाव लड़ेंगे.तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज 17 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये. उन्होंने कहा किकेरल में बीजेपी 115 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी 25 सीटें 4 पार्टियों के लिए छोड़ी जाएंगी. ई श्रीधरन पलक्कड़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.वहीं, केरल चुनाव में पूर्व राज्य बीजेपी प्रमुख कुम्मनम राजशेखरन नेमोम सीट से चुनाव लड़ेंगे.BJP releases a list of 112 candidates for Kerala Assembly elections (1/2) के सुंदरन को मंजेश्वरम और कोन्नी से, पीके कृष्णदास को कट्टाकाड़ा से, सीके पद्मनाभन को धारमाडोम से टिकट दिया गया है. सीके सीएम विजयम के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं. सुरेश गोपी को थ्रिसुर से, के अलफोन्स को काजीरपल्ली, अब्दुल सलाम को तिरुर से से टिकट दिया गया है.BJP releases a list of 17 candidates for Assam Assembly elections. असम की लिस्ट को लेकर अरुण सिंह ने कहा कि असम में बीजेपी 92 सीटों पर और बाकी सीटों पर हमारे साथी दल चुनाव लड़ेंगे. हम तीसरे चरण के चुनाव के लिए 17 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए. चंद्र मोहन पटौरी धर्मपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे.
相关内容
热点内容