अक्टूबर से महीने में अब सर्दी ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. सुबह और शाम हल्की ठंड से मौसम में बदलाव दिखने लगा है. वहीं राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश के चलते शनिवार से मौसम करवट लेगा. इस दौरान तापमान में गिरावट आने की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि बंगाल की खाड़ी में बने मौसम के एक सिस्टम के चलते दिल्ली में ये बदलाव दिखेगा. शनिवार को गरज-चमक हो सकती है,दिल्लीमेंआजकरवटलेसकताहैमौसमठंडकेसाथबारिशकेआसार वहीं रविवार और सोमवार को हल्की बारिश होने की संभावना है.गौरतलब है इससे पहले बुधवार को दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में तेज धूप के साथ अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, ये सामान्य से 4 डिग्री अधिक है.इधर पूरे देश की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन में कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक देश के प्रायद्वीप हिस्से में भारी बारिशका अनुमान जताया गया है.IMD ने बताया है कि पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जिसका असर कई राज्यों में देखने को मिलेगा. अगले पांच दिनों तक दक्षिण भारत और अगले दो दिन में महाराष्ट्र में कहीं-कहीं भारी से मध्यम बारिश का अनुमान जताया गया है.Light to moderate rainfall at most places with isolated thunderstorm (wind speed 40-50 kmph) and heavy falls very likely over Andaman & Nicobar Islands during next 4 days. Rainfall intensity very likely to increase over East India and adjoining Central India from 15th October. यूं तो हर जगह अब मॉनसून वापस जा रहा है लेकिन दक्षिण भारत में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही. केरल, कर्नाटक और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में अभी और बारिश का सिलसिला जारी है. वहीं, गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार के अधिकांश भाग, महाराष्ट्र, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में मॉनसून वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं.
(责任编辑:आज की कन्या राशि)