बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे सुर्खियों में आए हुए हैं. दोनों ही ड्रग्स केस में एनसीबी के रडार पर हैं. आर्यन खान पहले से ही जेल में हैं. वहीं,जबअनन्यापांडेऔरआर्यनखानकेडेटिंगकीहुईथीचर्चाशेयरकरतेथेकम्फर्टेबलबॉन्ड अनन्या पांडे से एनसीबी पूछताछ करने में जुटी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों के साल 2019 में एक-दूसरे को डेट करने की खबरें आई थीं? शाहरुख खान के बेटे के लिए यह भी कहा जा रहा था कि वह किसी लंदन बेस्ड ब्लॉगल को डेट कर रहे हैं. इनमें से कई का कहना था कि यह अनन्या पांडे को डेट कर रहे हैं.डेकन क्रॉनिकल के सूत्र का कहना था कि आर्यन खान किसी लंदन बेस्ड ब्लॉगर को डेट कर रहे हैं, ऐसी चर्चा थी, लेकिन अगर आर्यन किसी को डेट कर सकते हैं तो वह अनन्या पांडे हैं. दोनों ही एक-दूसरे के साथ काफी कम्फर्टेबल बॉन्ड शेयर करते हैं. आर्यन और अनन्या दोनों साथ में हैंगआउट करते हैं, जब भी एक्ट्रेस खान परिवार में सुहाना से मिलने जाती हैं. कई बार दोनों को साथ में सुहाना संग पार्टी करते भी स्पॉट किया गया है. इनके साथ शनाया कपूर भी हुआ करती थीं.अनन्या पांडे ने एक इंटरव्यू में बताया भी था कि वह आर्यन खान को बतौर एक्टर स्क्रीन पर देखना चाहती हैं. वह खुद इंडस्ट्री में अच्छा काम कर रही हैं और शोबिज का अहम हिस्सा हैं. फिल्म 'द लायन किंग' में सिंबा को आवाज आर्यन खान ने दी थी.अनन्या पांडे इस समय एनसीबी के घेरे में आई हुई हैं. पिछले दो दिनों से एक्ट्रेस से पूछताछ हो रही है. एनसीबी ने अनन्या पांडे से 6घंटे तक पूछताछ की है. ड्रग्स कनेक्शनको लेकर एक्ट्रेस ने NCB ने कई सवाल किए. हालांकि ड्रग्स का सेवन करने से अनन्या ने साफ इंकार किया है. अब अनन्या से सोमवार को फिर से पूछताछ होगी. एनसीबी के पास पहले से ही अनन्या पांडे का मोबाइल फोन और लैपटॉप है.