会员登录 - 用户注册 - 设为首页 - 加入收藏 - 网站地图 महिलाओं से ज्यादा पुरुष खाते हैं नॉन-वेज, मुस्लिमों से ज्यादा ईसाई मांसाहारी!

महिलाओं से ज्यादा पुरुष खाते हैं नॉन-वेज, मुस्लिमों से ज्यादा ईसाई मांसाहारी

时间:2023-09-18 10:41:59 来源:बिजली कितनी देर में आएगी 作者:शुगर के लक्षण 阅读:834次
भारत में मांस खाने वाले लोगों की संख्या बढ़ने लगी है. इसमें भी पुरुषों की संख्या ज्यादा बढ़ी है. देश में 45 फीसदी से ज्यादा महिलाएं और 57 फीसदी से ज्यादा पुरुष नॉन-वेज खाते हैं. ये जानकारी नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 (NFHS-5) की रिपोर्ट में सामने आई है. रिपोर्ट बताती है कि 2015-16 की तुलना में 2019-21 में नॉन-वेज खाने वालों की संख्या काफी बढ़ गई है.NFHS-5 का सर्वे दो हिस्सों में किया गया था. इसलिए इसमें 2019-21 का डेटा है. इससे पहले 2015-16 में NFHS-4 का सर्वे हुआ था. 2015-16 के सर्वे में सामने आया था कि देश में करीब 46 फीसदी पुरुष और 40 फीसदी महिलाएं नॉनवेज खाती हैं. 5 साल में देश में नॉन-वेज खाने वाली महिलाओं की संख्या में 5% और पुरुषों की संख्या में 11% और आबादी जुड़ गई है.इस सर्वे में ये भी सामने आया कि 16.6% पुरुष और 29.4% महिलाओं ने अपने जीवन में कभी नॉन-वेज नहीं खाया है. ये आंकड़ा 2015-16 की तुलना में कम है. 2015-16 में 29.9% महिलाओं और 21.6% पुरुषों ने कभी नॉन-वेज न खाने की बात कही थी. नॉन-वेज फूड में मछली,महिलाओंसेज्यादापुरुषखातेहैंनॉनवेजमुस्लिमोंसेज्यादाईसाईमांसाहारी चिकन और मीट को शामिल किया गया है. सर्वे में 15 से 49 साल की उम्र के लोगों को शामिल किया गया था.भारत में नॉन-वेज खाना खाने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ऑर्गनाइजेशन फॉर इकोनॉमिक को-ऑपरेशन एंड डेवलपेंट (OECD) के मुताबिक, 2020 में भारतीयों ने 60 लाख टन से ज्यादा मीट खाया था.ये भी पढ़ें--सर्वे में सामने आया कि रोज और कभी-कभी नॉन-वेज खाने वाली महिलाओं की संख्या में कमी आई है. हालांकि, हफ्ते में एक बार नॉन-वेज खाना खाने वाली महिलाओं की संख्या बढ़ी है.सर्वे के मुताबिक, देश में करीब 6 फीसदी महिलाएं ऐसी हैं, जो रोज नॉन-वेज खाती हैं. वहीं, 39 फीसदी से ज्यादा महिलाएं हफ्ते में एक बार और 25 फीसदी महिलाएं कभी-कभी नॉन-वेज खाती हैं.जबकि, पुरुषों में ऐसा नहीं है. 8 फीसदी पुरुष ऐसे हैं जो रोज नॉन-वेज खाते हैं. हफ्ते में एक बार नॉन-वेज खाने वाले पुरुषों की संख्या लगभग 50 फीसदी और कभी-कभी खाने वाले 26 फीसदी से ज्यादा हैं.किस धर्म के लोगों में नॉन-वेज खाने का क्रेज कितना ज्यादा है, ये बात भी इस सर्वे में सामने आई है. सर्वे में सामने आया है कि ईसाई धर्म को मानने वाले नॉन-वेज के शौकीन सबसे ज्यादा हैं.देश में 80 फीसदी ईसाई पुरुष और 78 फीसदी ईसाई महिलाएं ऐसी हैं जो हफ्ते में कम से कम एक बार नॉन-वेज खाती हैं. इसके बाद मुस्लिमों का नंबर है. 79 फीसदी ज्यादा मुस्लिम पुरुष और 70 फीसदी से ज्यादा मुस्लिम महिलाएं नॉन-वेज खाने की शौकीन हैं.करीब आधे हिंदू भी ऐसे हैं जो नॉन-वेज खाते हैं. 52 फीसदी से ज्यादा हिंदू पुरुष और करीब 41 फीसदी हिंदू महिलाएं नॉन-वेज खाना खाती हैं. वहीं, 15 फीसदी जैन पुरुष और 4 फीसदी जैन महिलाओं को भी नॉन-वेज खाने का शौक है.ये भी पढ़ें--करीब 49 फीसदी महिलाएं रोज दूध या दही खाती हैं. पुरुषों की संख्या भी इतनी ही है. वहीं, करीब 6 फीसदी महिलाएं और 4 फीसदी पुरुष ऐसे भी हैं जिन्होंने कभी दूध या दही नहीं लिया. 50 फीसदी महिलाएं और 48 फीसदी पुरुष हर दिन दाल या बीन्स खाते हैं. वहीं, 6 फीसदी से ज्यादा पुरुष और महिलाएं ऐसी भी हैं, जो कभी-कभी ये खाती हैं.करीब 52 फीसदी पुरुष और महिलाएं हर दिन सब्जी खाते हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि अब भी 0.3% महिलाएं और 0.4% पुरुष ऐसे हैं, जिन्होंने कभी सब्जी नहीं खाई. 13 फीसदी से भी कम पुरुष और महिलाएं ही हर दिन फल खा पाते हैं. डेढ़ फीसदी से ज्यादा पुरुष और महिलाओं ने तो कभी फल खाए ही नहीं हैं.

(责任编辑:वेदर टुडे)

相关内容
  • गेहूँ की सिँचाई का फल
  • आज का दिन: लवीव पर सबसे ज़्यादा हमले क्यों कर रहा है रूस?
  • विवादित अंश वाली किताब सीबीएसई पाठ्यक्रम का हिस्सा नहीं : जावड़ेकर
  • युवराज सिंह और हेजल की 'कॉकटेल' में थिरके वि‍राट, और क्या हुआ जानें...
  • मेरी साली मीना
  • दिल्लीः रोडरेज की घटना में युवक को जमकर पीटा
  • PM के बयान पर कन्हैया का पलटवार, कहा- प्रधानमंत्री जॉर्ज बुश की भाषा बोल रहे
  • Kaali poster controversy: काली पोस्टर को देखकर दुखी रवि किशन, बोले- सदन में उठेगा मुद्दा, लेकर आऊंगा कड़ा कानून
推荐内容
  • बर्फ़ वाली भाभी की चुदाई
  • Praful Patel: प्रफुल्ल पटेल ने की SC की अवमानना? फुटबॉल गतिविधियों में भाग लेना मुश्किल!
  • ITR फाइलिंग की तारीख 31 जुलाई से आगे बढ़ेगी या नहीं? आयकर विभाग के इस मैसेज से साफ
  • क्या है फेसलेस अपील की सुविधा? जानें- कर दाताओं के लिए कैसे होगी मददगार
  • यह कैसा संगम-1
  • UP: महराजगंज में मुर्गी कारोबारी दंपति की संदिग्ध मौत, 500 चूजे भी मरे मिले