您的当前位置:首页 >आज की ब्रेकिंग न्यूज़ >यूपीः कार सिखाने के बहाने नाबालिग से बलात्कार 正文

यूपीः कार सिखाने के बहाने नाबालिग से बलात्कार

时间:2023-11-30 16:12:52 来源:网络整理编辑:आज की ब्रेकिंग न्यूज़

核心提示

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में कार सिखाने के बहाने एक युवक ने एक नाबालिग लड़की को अपनी हवस का शि

यूपीःकारसिखानेकेबहानेनाबालिगसेबलात्कारउत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में कार सिखाने के बहाने एक युवक ने एक नाबालिग लड़की को अपनी हवस का शिकार बना लिया. आरोपी लड़की का पडोसी है.मामला जिले के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक 25 वर्षीय सचिन अपने पड़ोस में रहने वाली 13 की लड़की को कार चलाना सिखा रहा था. बीते रविवार की शाम वह लड़की को अपने घर ले गया और वहां उसे एक कमरे में बंद करके उसके साथ बलात्कार किया.उसने लड़की को घटना के बाद धमकाया भी. बदहवास लड़की जैसे ही अपने घर पहुंची उसके घर वाले परेशान हो गए. पूछने पर उसने सचिन की करतूत अपने परिजनों को बता दी. पूरी घटना सुनकर घरवाले सकते में आ गए.उन्होंने फौरन थाने जाकर आरोपी युवक सचिन के खिलाफ का मामला दर्ज करा दिया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया.थानाध्यक्ष शीलेश यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. लड़की का डॉक्टरी मुआयना कराया गया है. रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.